रामचरितमानस अंत्याक्षरी

 

Tablo reader up chevron

श्रीरामचरितमानस अंत्याक्षरी

श्रीरामचरितमानस अंत्याक्षरी

संकलन –रवि रंजन गोस्वामी

 

 

प्रस्तुति –केश कुमारी गोस्वामी

Comment Log in or Join Tablo to comment on this chapter...

समर्पण

श्री सीता –राम

Comment Log in or Join Tablo to comment on this chapter...

लेखकीय

कोई भी भारतीय और वो भी हिन्दी भाषी ऐसा नहीं होगा जिसने कभी अंत्याक्षरी न खेली हो या जो इस खेल से परिचित न हो । अधिकतर लोग इसे फिल्मी गानों के साथ खेलते हैं और कुछ कविताओं के साथ । आजकल अंत्याक्षरी के अनेक रूप हैं लेकिन आसान ,पारंपरिक और सर्वाधिक लोकप्रिय तरीका आज भी वही है जिसमें एक खिलाड़ी गाने या कविता की कुछ पंक्तियाँ कहता है जिस अक्षर पर उसका गाना या कविता समाप्त होती है दूसरा खिलाड़ी उस अंतिम अक्षर से गाना या कविता शुरू करता है ।

श्री तुलसीदास कृत श्रीरामचरितमानस भारत का और विश्वसाहित्य का एक उत्कृष्ट और अनूठा बृहत काव्य गृन्थ है। यह भारतीय मूल्यों और संस्कारों का संग्राहक और प्रतिपादक है ।यह ग्रंथ चौपाइ ,दोहा ,सोरठा ,छंद जैसी काव्य विधाओं की मदद से लिखा गया है और इन सभी में भरपूर गीतात्मकता है । इनकी मदद से या इन पर आधारित अंत्याक्षरी भी मजे से खेली जा सकती है । इस तरह अंत्याक्षरी खेल का आनंद लेते हुए श्री राम चरितमानस जैसे महान गृन्थ का रसास्वादन कर सकते हैं । श्री रामचरितमानस अंत्याक्षरी खेलने में सहायता के लिए मैंने हिन्दी वर्ण माला के विभिन्न अक्षरों से प्रारम्भ होने वाले कुछ कुछ चौपाई ,दोहा ,सोरठा,छंद ,श्लोक इत्यादि को इस पुस्तक में संकलित किया है ।जिन अक्षरों से इस पुस्तक में सामग्री न जुटाई जा सकी उनके बारे में पाठक अन्य उत्तम साहित्य से कविताओ या गीतों की सहायता लेकर खेल सकते हैं । शुभकामनायें ।

किसी प्रकार की त्रुटि के लिये मैं क्षमा प्रार्थी हूँ ।

-रवि रंजन गोस्वामी

Comment Log in or Join Tablo to comment on this chapter...

स्वीकारोक्ति

Comment Log in or Join Tablo to comment on this chapter...

हिन्दी वर्णमाला

Comment Log in or Join Tablo to comment on this chapter...

स -ह - क्ष ????? ?? ????? ??????? ??? ??? ?????? ???? ?? ?????????????, ?????, ??? ???

Comment Log in or Join Tablo to comment on this chapter...
~

You might like रवि रंजन गोस्वामी 's other books...